Garhwal Forest Division Holds Coordination Meeting to Prevent Forest Fires जंगलों को आग से बचाने को विभागों का समन्वय जरूरी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsGarhwal Forest Division Holds Coordination Meeting to Prevent Forest Fires

जंगलों को आग से बचाने को विभागों का समन्वय जरूरी

गढ़वाल वन प्रभाग ने जंगलों को आग से बचाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समंवय बैठक का आयोजन किया। बैठक में वनाग्नि नियंत्रण की रणनीतियों, संसाधनों के समुचित उपयोग, और आग लगने की स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 30 March 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
जंगलों को आग से बचाने को विभागों का समन्वय जरूरी

जंगलों को आग से बचाने के लिए गढ़वाल वन प्रभाग द्वारा विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ समंवय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वनाग्नि नियंत्रण की रणनीतियों, संसाधनों के समुचित उपयोग, विभागीय समंवयय को मजबूत करने पर चर्चा की गई। बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध ने कहा कि गढ़वाल जनपद अपने घने वनों और जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध होने के साथ-साथ वनाग्नि की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। वनाग्नि न केवल पर्यावरण को क्षति पहुंचाती है, बल्कि वन्यजीवों, मानव बस्तियों व जल स्रोतों को भी गंभीर रूप से प्रभावित करती है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत वनाग्नि को आपदा की श्रेणी में रखा गया है। कहा कि वनाग्नि काल शुरू हो गया है। कहा कि वन विभाग व अग्निशमन विभाग के बीच प्रभावी समंवय स्थापित करने से वनाग्नि की घटनाओं को कम किया जा सकता है।

बैठक में वनाग्नि रोकथाम के तहत, वनाग्नि नियंत्रण कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, त्वरित अग्निशमन उपायों को अपनाने तथा जागरूकता अभियानों को सशक्त बनाने पर बल दिया गया। बैठक में आग लगने की स्थिति में सूचना संचार प्रणाली को मजबूत करने, रैपिड रिस्पांस टीमों की तैनाती व संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने की रणनीति भी तय की गई। साथ ही वनों में आग लगाने जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र सिंह खाती, एसडीओ आईशा बिष्ट, रमेश गौतम, दिनेश चंद्र नौटियाल, भूपेंद्र सिंह रावत, सुनीत दत्त तिवाडी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।