शराब पीकर वाहन चालने पर 14 वाहन सीज
जिले में पुलिस ने शराब पीकर और ओवरस्पीड में वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान 14 वाहनों को सीज किया गया और चार चालकों का चालान किया गया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के अनुसार, लक्ष्मणझूला...

जिले में पुलिस ने शराब पीकर व ओवरस्पीड में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जिले शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 14 वाहनों को सीज किया। जबकि ओवर स्पीड में चार चालाकों का चालान किया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बतायास कि चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन के मामले में लक्ष्मणझूला में पांच, कोटद्वार में चार, यातायात कोटद्वार दो, पौड़ी, श्रीनगर व देवप्रयाग पुलिस ने एक- एक वाहन को सीज किया गया। जबकि चालकों के खिलाफ एमवीएक्ट के तहत कार्रवाई कर डीएल निरस्तीकरण की संस्तुति की गई। इसके साथ ही ओवर स्पीड करने पर चार वाहन चालकों का चालान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।