Ayurvedic and Unani Department Organizes Yoga Camps in Munshyari and Kanali China मुनस्यारी और कनालीछीना में यूनानी विभाग ने ब्लॉकस्तरीय योग शिविर लगाया, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsAyurvedic and Unani Department Organizes Yoga Camps in Munshyari and Kanali China

मुनस्यारी और कनालीछीना में यूनानी विभाग ने ब्लॉकस्तरीय योग शिविर लगाया

मुनस्यारी और कनालीछीना में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ. चंद्रकला भैसोड़ा ने किया। उन्होंने लोगों को योग के लाभों के बारे में बताया और इसे दैनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 22 May 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
मुनस्यारी और कनालीछीना में यूनानी विभाग ने ब्लॉकस्तरीय योग शिविर लगाया

मुनस्यारी/कनालीछीना। मुनस्यारी और कनालीछीना विकासखंड में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने ब्लॉकस्तरीय योग शिविर लगाया। मुनस्यारी में शिविर का शुभारंभ जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैसोड़ा ने शुभारंभ करते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर इन दिनों जिले भर में शिविर आयोजित कर आमजन को योग से होने वाले स्वास्थ्य और मानसिक लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की है। बाद में योग अनुदेशक गोविंद और बंगलुरु की आद्या ने लोगों को योग के विभिन्न आसन कराए। यहां बीडीओ जगदीश प्रसाद, डॉ. प्रशांत चन्द्र, फार्मेसी अधिकारी दीपक भट्ट, नीरज आदि मौजूद रहे।

इधर कनालीछीना में योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी प्रेम राम लोहिया ने किया। योग अनुदेशक राजेंद्र सिंह ने लोगों को योग के लाभ बताए। यहां एडीओ लक्ष्मण सिंह ग्वाल, डॉ. बीपी जोशी, डॉ. हेमलता पायर, डॉ. सलीम अहमद, डॉ. स्वप्निल मिश्रा, डॉ. रेनू जोशी, डॉ. दिव्यारानी, डॉ. दीक्षा, डॉ. मयंक, डॉ. हेमलता पायर सुनील, अजीत, राहुल, हेम कापड़ी, जीतेन्द्र सिंह, दान सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।