जीआईसी बेरीनाग में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव
बेरीनाग। क्षेत्र के अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज बेरीनाग में सोमवार को प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हे

बेरीनाग। क्षेत्र के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग में सोमवार को प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हेमवन्ती पन्त, अतिथि डायट प्राचार्य भास्करानंद पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीतों से अतिथियों का स्वागत किया। नये सत्र में 42 छात्र- छात्राओं ने विद्यालय में प्रवेश लिया है। विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन कपिल पांडेय ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, एसएमसी अध्यक्ष प्रमोद चंद्र उप्रेती, पीटीए अध्यक्ष कमला भट्ट, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बोहरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेम पन्त, दीवान सिंह कठायत, जगदीश राज मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।