Villagers Protest Land Acquisition for Shivdham Project in Gunjy Pithoragarh गुंजी के मनीला में शिवधाम व पर्यटन विकास के लिए भूमि लेने से ग्रामीण नाराज, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsVillagers Protest Land Acquisition for Shivdham Project in Gunjy Pithoragarh

गुंजी के मनीला में शिवधाम व पर्यटन विकास के लिए भूमि लेने से ग्रामीण नाराज

पिथौरागढ़। गुंजी के मनीला में सरकार की शिवधाम निर्माण के साथ पर्यटन विकास की योजना के लिए राजस्व विभाग की भूमि देने की योजना से ग्रामीण नाराज हैं। उन्

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 11 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
गुंजी के मनीला में शिवधाम व पर्यटन विकास के लिए भूमि लेने से ग्रामीण नाराज

पिथौरागढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गुंजी के मनीला में सरकार की शिवधाम निर्माण के साथ पर्यटन विकास की योजना के लिए राजस्व विभाग की भूमि देने की योजना से ग्रामीण नाराज हैं। उन्होंने इसे अपना गौचर बताकर कहा है कि सरकार वहां रहकर देश की सीमा की सुरक्षा में अपना सदियों से योगदान दे रहे लोगों के हक पर डाका डालने का काम किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुंजी के ग्रामीणों ने वहां पर्यटन विभाग के विकास काम की योजनाओं के लिए भूमि लेने का तल्ख अंदाज में शांति विरोध किया। सीएम को एक पत्र भेजकर गुंजी के भूमिहीनों व ग्रामीणों को भूमि आंवटित करने की मांग की है। गुंजी के प्रशासक सुरेश गुंज्याल ने बताया कि ग्रामीणों ने इस मामले में बैठक कर सरकार से वह भूमि उन्हें आवंटित करने की मांग की है। कहा कि मनीला की जिस भूमि में गांव का गौचर रहा है, उसे पर्यटन विभाग को देना गलत है। कहा कि 1962 से बंदोबस्त नहीं होने के कारण कई लोग परिवार विभाजन के बाद अब भूमिहीन हो चुके हैं। कहा कि 24परिवार वहां मकान बनाकर रह रहे हैं, जबकि कई ने मकान बनाने के उद्देश्य से वहां भूमि की घेराबंदी पहले ही कर ली थी। कहा कि विस्थापना के नियम के तहत यहां के बीपीएल व अन्य परिवारों को गोशाला व आवास निर्माण के लिए वहां भूमि आवंटित की जाए। रं समाज के सांस्कृतिक, पौराणिक व धार्मिक स्थलों के साथ स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही पर्यटन विभाग को अन्यत्र भूमि आवंटित कर शिव धाम का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में शिवधाम निर्माण के लिए चयनित भूमि के लिए गांव वालों की सहमति तक नहीं ली गई।इधर सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल ने कहा है कि गांव के लोगों को उनका हक दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।