Airports Authority of India Releases Summer Flight Schedule for Dehradun स्पाइसजेट की चार विमान सेवाएं शुरू, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAirports Authority of India Releases Summer Flight Schedule for Dehradun

स्पाइसजेट की चार विमान सेवाएं शुरू

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देहरादून के लिए ग्रीष्मकालीन विमानों का शेड्यूल जारी किया है। 30 मार्च से शुरू होने वाले नए शेड्यूल में पांच विमानन कंपनियां 14 शहरों को सीधे जोड़ेंगी। इसमें स्पाइसजेट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 29 March 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
स्पाइसजेट की चार विमान सेवाएं शुरू

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देहरादून के लिए ग्रीष्मकालीन विमानों का शेड्यूल जारी कर दिया है। नए शेड्यूल के अनुसार पांच विमानन कंपनियां देश के 14 शहरों को सीधे देहरादून से जोड़ेंगी। ग्रीष्मकालीन शेड्यूल 30 मार्च से शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक अब दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, लखनऊ, कुल्लू मनाली, पिथौरागढ़ और मुरादाबाद आदि शहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जुड़ेंगे। नए शेड्यूल में स्पाइसजेट की फ्लाइट बेंगलुरु से आएगी और सुबह 8:20 बजे देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरेगी। यही फ्लाइट सुबह 9 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। इसके बाद अहमदाबाद से दोपहर 12:10 बजे स्पाइसजेट का विमान जौलीग्रांट पहुंचेगा और दोपहर 12:50 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगा। दिल्ली से दोपहर 15:35 बजे स्पाइसजेट का विमान जौलीग्रांट पहुंचेगा और शाम 16:10 बजे विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। मुंबई से शाम 18:10 बजे स्पाइसजेट का विमान जौलीग्रांट आएगा और 19:10 बजे यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा। विदित हो कि स्पाइसजेट ने करीब 1 साल पहले देहरादून के लिए अपनी विमान सेवाएं बंद कर दी थीं, लेकिन इस बार स्पाइसजेट विमान कंपनी ने चार जगह से देहरादून को अपनी सेवाओं से जोड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।