गंगा में नहाते समय बैंककर्मी बहा
हरियाणा का एक बैंक कर्मी प्रदीप ऋषिकेश में दोस्तों के साथ नहाते समय गंगा में बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने उसकी तलाश के लिए अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला। प्रदीप 34 वर्ष का है और...
हरियाणा से तीन दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक बैंक कर्मी गंगा में नहाने के दौरान बह गया। साथियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बैंक कर्मी की तलाश को गंगा में सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय प्रदीप निवासी ढाका ग्राम कनोह, अग्रोहा, जिला हिसार, हरियाणा 26 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचा था। शनिवार शाम को वह तीन दोस्तों के साथ लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में पहुंच गया। यहां गोघाट पर नहाने के दौरान अचानक वह तेज प्रवाह की चपेट में आ गया। आंखों से ओझल होते ही साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार को एसडीआरएफ की टीम को प्रदीप की तलाश के लिए बुलाया गया। फोर्स के जवानों ने राफ्ट के माध्यम से गोघाट से लेकर बैराज जलाशय तक प्रदीप की तलाश की लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं लगा। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि इस बाबत प्रदीप के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि वह हरियाणा में ही एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था। सोमवार को फिर से गंगा में उसकी तलाश की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।