Congress Demands Removal of Lachhiwala Toll Plaza Amid Rising Accidents लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाए केंद्र सरकार, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsCongress Demands Removal of Lachhiwala Toll Plaza Amid Rising Accidents

लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाए केंद्र सरकार

लच्छीवाला में टोल प्लाजा पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं के कारण कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस ने टोल प्लाजा को हटाने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 9 April 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाए केंद्र सरकार

लच्छीवाला में टोल प्लाजा पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजकर टोल प्लाजा को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून में एनएचई के क्षेत्रीय अधिकारी विशाल गुप्ता के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजा। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा एलिफैंट कॉरिडोर पर बनाया गया है। बीती 24 मार्च को टोल प्लाजा पर डंपर की चपेट में आने से कार सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। इस दर्दनाक दुर्घटना की वजह टोल प्लाजा पर मानकों का उल्लंघन है। मृतकों के परिजनों को कम से कम 50-50 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोईवाला से देहरादून के बीच जोगीवाला में लगे सूचना पट पर त्रुटिवश पोंटा लिखा है, जो कि किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सिख समाज के धार्मिक स्थल गुरुद्वारा पांवटा साहिब के नाम पर शहर का नाम पांवटा साहिब है। पांवटा साहिब गुरुद्वारा दुनिया भर में सिख धर्म के अनुयायियों के बीच एक उच्च ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखता है। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा उक्त त्रुटि में सुधार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सूचना बोर्ड पर पांवटा साहिब अंकित किया जाये। पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने कहा कि देहरादून की ओर से तेज ढलान पर बने टोल प्लाजा पर लोडेड भारी वाहनों की गति अनियंत्रित हो जाती है। तेज रफ्तार वाहन यहां भीषण दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कांग्रेस एससी विभाग जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा कि हरिद्वार जिला के बहादराबाद में भी टोल प्लाजा है, जिसकी लच्छीवाला से दूरी 60 किमी से भी बहुत कम है, लेकिन यहां लच्छीवाला में एक और टोल प्लाजा स्थापित किया गया है। जो टैक्स के नाम पर जनता का आर्थिक शोषण है। उन्होंने लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाए जाने की मांग की। इसके साथ ही एनएच पर जोगीवाला में लगे सूचना बोर्ड पर हुई त्रुटि को भी दूर किया जाए। मौके पर कांग्रेस मारखंमग्रान्ट मंडलम अध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी, शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन 10 आरएसके 15- बुधवार को देहरादून में एनएचई के क्षेत्रीय अधिकारी विशाल गुप्ता के माध्यम से केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भेजते कांग्रेस कार्यकर्ता।

संजय शर्मा, 8449701234

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।