हर हर गंगे के जयघोष से गूंजी तीर्थनगरी
बैसाखी के अवसर पर ऋषिकेश के घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तड़के से ही घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी...
बैसाखी पर ऋषिकेश के घाटों पर श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। रविवार को बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर जीवन में सुख-शांति की कामना की। रविवार को बैसाखी पर तड़के से ही त्रिवेणीघाट, नाव घाट, परमार्थ घाट, लक्ष्मण घाट, राम घाट, सीता घाट, गीता घाट, वेदनिकेतन घाट, दयानंद घाट, तपोवन घाट, मस्तराम घाट, 72 सीढ़ी घाट सहित आसपास के गंगा तटों पर गंगा में स्नान को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा सूर्य और भरत मंदिर में पूजा अर्चना की। बैशाखी पर विवाह, मुंडन व जनेऊ संस्कार भी कराये गये। श्रद्धालुओं ने मां गंगा को धूप, दीप, नैवेद्य, पुष्प अर्पित करने के साथ दुग्धाभिषेक कर आशीर्वाद मांगा। तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि बैसाखी पर डिवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ सहित अन्य शुभ कार्य किये जा सकते हैं। फलदायी योग बनने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
बैसाखी के मौके पर स्नान के लिए गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ी। गंगा घाटों पर जल पुलिस तैनाती के साथ सुरक्षा के कड़े प्रबंध दिखे। त्रिवेणी घाट, साईं घाट पर पूरी निगरानी रखी गई। मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने भी स्वर्गाश्रम व लक्ष्मणझूला घाट पर पीएसी व जल पुलिस के जवान तैनात दिखाई दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।