सौंग नदी में अवैध खनन पर लगे रोक
डोईवाला में सौंग नदी में अवैध खनन हो रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अवैध खनन रोकने की मांग की। ठेकेदारों ने पिलर उखाड़कर अवैध...

डोईवाला में सौंग नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की। सोमवार को डोईवाला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि सौंग नदी में खनन विभाग ने ठेकेदारों को पट्टे आवंटित किए थे, जिनके लिए खनन करने के लिए पिलर बंदी भी की गई थी, लेकिन ठेकेदारों ने पिलर उखाड़ कर उसके बाहर अवैध खनन किया है। जिससे नदी से होकर जाने वाला पानी सिंचाई के लिए नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने अवैध खनन बंद करवाने एवं नदी से आने वाले सिंचाई के पानी को उपलब्ध कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सभासद बबीता अमित कुमार, रीना कोठारी, सुशील सैनी, सुरेंद्र सिंह खालसा, अमित सैनी, रोहित छेत्री, विजय बख्शी, सुरजीत सिंह, जसवीर सिंह, लवली, परमजीत सिंह, हरि किशोर, संजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।