Review Meeting Former Minister Premchand Agarwal Urges Timely Completion of Infrastructure Projects मानसून से पहले सड़कें और ब्रिज का कार्य पूरा करे लोनिवि: प्रेमचंद, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsReview Meeting Former Minister Premchand Agarwal Urges Timely Completion of Infrastructure Projects

मानसून से पहले सड़कें और ब्रिज का कार्य पूरा करे लोनिवि: प्रेमचंद

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्यों को जल्द पूरा करने और मानसून से पूर्व सड़कों तथा पुलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 23 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
मानसून से पहले सड़कें और ब्रिज का कार्य पूरा करे लोनिवि: प्रेमचंद

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने मानसून से पूर्व सड़कों और पुल निर्माण के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि भट्टोवाला-रूषाफॉर्म में करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ब्रिज के कार्य को मानसून से पूर्व शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों पर पैचवर्क भी किया जाए।

नगर में पाइप लाइन के लीकेज होने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रखी हैं, इसके लिये लोनिवि, जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर समाधान निकालें, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें न आए। कहा कि उनके द्वारा स्वीकृत कराई गई बलजीत फॉर्म, बैटरी फॉर्म, चोपड़ा फॉर्म तथा सामुदायिक केंद्र खदरी के समीप की सभी आंतरिक सड़कों का कार्य शीघ्र शुरू कराए जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस वर्ष प्रस्तावित कार्यों को किया जाएगा। मौके पर अधिशासी अभियंता भृगुनाथ द्विवेदी, सहायक अभियंता राजेश चौहान, अपर सहायक अभियंता आशीष अरोड़ा, संजय सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।