रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं: पूजा गुप्ता
डॉ बीआर अंबेडकर जन कल्याण समिति की ओर से प्रीत विहार में लग गया रक्तदान शिविर रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं: पूजा गुप्ता

डॉ. बीआर अंबेडकर जन कल्याण समिति की ओर से रविवार को प्रीत विहार कॉलोनी स्थित अंबेडकर चेतना भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। रविवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में डॉ बीआर आंबेडकर जन कल्याण समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाजसेवी पूजा गुप्ता ने पहुंचकर रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया। रक्तदान देने वालों में चंद्र प्रकाश, सोमवीर सिंह रकम सिंह, अभय प्रताप सिंह, राकेश कुमार, हिमांशु चौहान, शुभम शर्मा, अंकित कुमार, अनुज कुमार आदि को प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष बाबूराम ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ रजत सैनी, बसंत लाल, ओम प्रकाश, मामचंद, विधायक प्रतिनिधि संजय वर्मा, नरेंद्र, अरुण कुमार, वीर सिंह, पदम कुमार, अनुराग त्यागी, डॉ धनपाल सिंह, गोपाल, योगराज सिंह, रूपचंद कटारिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।