Central School Hosts Student Council Investiture Ceremony New Leaders Sworn In छह छात्र सम्मानित, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsCentral School Hosts Student Council Investiture Ceremony New Leaders Sworn In

छह छात्र सम्मानित

केंद्रीय विद्यालय में छात्र परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने नवनिर्वाचित छात्रों को सैशे और बैज प्रदान किए। उन्होंने छात्रों को अनुशासन और कर्त्तव्यों की शपथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 5 Oct 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on
छह छात्र सम्मानित

केंद्रीय विद्यालय एक में छात्र परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने उप प्राचार्या संगीता खोराना और मुख्य अध्यापिका नेहा चौबे ने कक्षा बारह से विद्यालय के नवनिर्वाचित कैप्टन ए उदय कुमार, सोनल कुमारी और स्पोर्ट्स कैप्टन याचना, देव कुमार, नवनिर्वाचित वाईस कैप्टन शिवम कुमार और कशिश शर्मा को सैशे एवं बैज प्रदान किए। छात्र-छात्राओं को कर्त्तव्यों की शपथ दिलाते हुए प्राचार्य ने उन्हें विद्यालय में अनुशासन के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सैशे एवं बैज के साथ एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी छात्रों को सौंपी गई है। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक ओमबीर सिंह, संध्या पवार, पूनम कुमारी, हरिनंद श्रुति पालीवाल, कुमुद ध्यानी, मनु, गार्गी वर्मा और प्रतिमा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।