Election Rivalry Leads to Violent Clash in Kota Muradnagar Village प्रधान से मारपीट में 27 लोगों पर मुकदमा, दो गिरफ्तार, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsElection Rivalry Leads to Violent Clash in Kota Muradnagar Village

प्रधान से मारपीट में 27 लोगों पर मुकदमा, दो गिरफ्तार

धनौरी, संवाददाता। कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में बुधवार देर शाम प्रधान पक्ष और पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों के बीच चुनावी रंजिश के चलते झग

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 17 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
प्रधान से मारपीट में 27 लोगों पर मुकदमा, दो गिरफ्तार

कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में बुधवार देर शाम प्रधान पक्ष और पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों के बीच चुनावी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और गांव में शांति व्यवस्था बनाने को पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान मुजम्मिल की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम प्रधान मुजम्मिल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीते बुधवार की शाम को धनौरी चौकी में एक प्रार्थना पत्र देने गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया था कि विपक्ष के लोग उसके घर के बाहर कूड़ा-करकट और गंदगी का ढेर लगा देते हैं। इससे कभी भी झगड़ा हो सकता है। प्रार्थना पत्र देने के बाद रात को वह अपने घर वापस लौट रहे थे। गांव पहुंचने पर पहले से ही रास्ते में बैठे विपक्ष के हसीब साहिब, ऐजाज, अम्मार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई है। आरोप है कि इससे कुछ समय पहले भी आरोपियों ने तोड़फोड़ की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।