Farmer Catches Thieves After Electric Motor Theft in Prahladpur किसानों ने कार का पीछा कर दबोचे तीन मोटर चोर, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFarmer Catches Thieves After Electric Motor Theft in Prahladpur

किसानों ने कार का पीछा कर दबोचे तीन मोटर चोर

लक्सर, संवाददाता। प्रहलादपुर के किसान के खेत में लगी बिजली की मोटर बीती रात चोरी हो गई। सुबह में किसान ने चोरों की गाड़ी के निशान का पीछा करते हुए कार

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 8 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
किसानों ने कार का पीछा कर दबोचे तीन मोटर चोर

प्रहलादपुर के किसान के खेत में लगी बिजली की मोटर सोमवार रात चोरी हो गई। सुबह किसान ने चोरों की गाड़ी के निशान का पीछा करते हुए कार सवार तीन चोरों को पकड़ लिया। इन आरोपियों को खानपुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। कार से चोरी की कई मोटर बरामद हुई हैं। खानपुर थाने के प्रहलादपुर निवासी परविंदर उर्फ भूरा पुत्र भोपाल सिंह ने अपने खेत के नलकूप पर बिजली की मोटर लगा रखी थी। बीती रात चोर उनकी मोटर खोल कर ले गए। सुबह तड़के परविंदर चारा लेने खेत पहुंचा, तो उसे चोरी का पता चला। मौके पर कार और बाइक के टायरों के निशान भी थे। इस पर परविंदर ने अपने साथियों को बुला लिया और फिर वे निशानों का पीछा करते हुए पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) थाना क्षेत्र के शेरपुर खादर अड्डे पर पहुंच गए। वहां एक कार में तीन संदिग्ध युवक बैठे दिखाई दिए। जिनके ऊपर उन्हें शक हुआ। इस पर किसानों ने गाड़ी रूकवाकर उसकी डिक्की चेक की, तो परविंदर का चोरी गया मोटर डिक्की में रखा था। साथ ही कुछ और मोटर तथा तार भी वहां मौजूद थे। इस पर उन्होंने तीनों युवकों को पकड़ लिया और खानपुर थाने ले आए। यहां परविंदर ने तीनों चोरों को पुलिस के सुपुर्द करते हुए घटना की तहरीर दी।

एसओ खानपुर रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर पर लवप्रीत और देवेन्द्र निवासी तुगलपुर खालसा, थाना खानपुर व देविन्द्र सिंह निवासी बढीवाला, थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।