रुद्रपुर में डिवाइडर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
सोमवार रात सिडकुल के पारले चौक के करीब एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक ममेरे-फुफेरे भाई बताए गए है

रुद्रपुर वरिष्ठ संवाददाता। सोमवार रात सिडकुल के पारले चौक के पास डिवाइडर से बाइक टकराने पर दो ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों रात हल्द्वानी काठगोदाम से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय मोहित चौधरी पुत्र जगपाल सिंह निवासी वार्ड-30 और 22 वर्षीय योगेश चौधरी पुत्र रामवीर चौधरी निवासी शांति विहार कॉलोनी वार्ड-33 रुद्रपुर सोमवार को हल्द्वानी, काठगोदाम गए हुए थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 9 बजे बाइक से रुद्रपुर लौट रहे थे। रात करीब दस बजे नैनीताल रोड पर हाईवे पर डायवर्जन के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों की नजर डिवाइडर के पास गिरी बाइक के जलते इंडिकेटर पर पड़ी तो दोनों को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। मंगलवार को विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक युवकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।
एक करता था मार्केटिंग का काम
पार्षद सुशील चौहान ने बताया कि योगेश चौधरी ने हाल ही में देवस्थली विद्या पीठ से बीफार्मा किया था। वह रोजगार की तलाश में था। योगेश चार बहनों का इकलौता भाई था। जबकि मोहित चौधरी अदलखा गिलास स्टोर में मार्केटिंग का कार्य करता था। वह भी इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। वहीं सिडकुल चौक इंजार्च प्रदीप ने बताया कि हाईवे पर डायवर्जन से दूसरी ओर मुड़ने की जगह बाइक सवार सीधे आगे निकल गए थे और कुछ ही दूरी पर डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गई। बाइक सवार बिना हेलमेट के थे। हादसे में दोनों युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।