भडाना ने गांव में विकास कार्य के लिए दिए पांच लाख
नारसन, संवाददाता। मंगलौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना की ओर से खेड़ा जट गांव को निजी तौर पर पांच लाख की धन

हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना की ओर से खेड़ा जट गांव को निजी तौर पर पांच लाख की धनराशि विकास कार्य के लिए दिए जाने से ग्रामीणों में खुशी है। इसके लिए ग्रामीणों ने भाजपा नेता की सरहाना की। खेड़ा जट गांव में रविवार को भाजपा के गांव बस्ती चलो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद भाजपा नेता करतार सिंह भडाना ने गांव के विकास कार्य के लिए अपने निजी धन से पांच लाख की सहायता करने का वायदा ग्रामीणों से किया। ग्रामीण सचिन कुमार, राजीव कुमार आदि ने बताया कि गांव में अभी काफी विकास कार्य की जरूरत है। निजी धन से विकास कार्यों में सहायता कर भाजपा नेता ने सराहनीय कार्य किया है। ग्रामीण इस राशि को किस विकास कार्य में लगाएंगे इसके लिए ग्रामीणों ने मंथन शुरू कर दिया है। भड़ाना ने कहा कि गांव का कायाकल्प करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। बता दें कि इससे पूर्व भी भड़ाना ने नारसन कलां में आर्य समाज मंदिर में बनाए जा रहे एक बड़े हाल के निर्माण कार्य में अपनी निधि धनराशि से मदद की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।