चकबंदी विभाग पर किसानों का उत्पीड़न का आरोप
रुड़की, संवाददाता। गुरुवार को भारतीय किसान रोड की मासिक बैठक का आयोजन प्रशासनिक भवन में किया गया। बैठक के बाद किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ए

गुरुवार को भारतीय किसान रोड की मासिक बैठक का आयोजन प्रशासनिक भवन में किया गया। बैठक के बाद किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रशासनिक भवन में भारतीय किसान यूनियन रोड की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड में कहा कि चकबंदी विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके साथ ही विद्युत विभाग कम बकाया पर ही किसानों के कनेक्शन काट रहा है जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने राशन कार्ड तथा बकाया भुगतान आदि किसानों की कई समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही सभी समस्याओं के जल्द समाधान के लिए एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।