Massive Fire Breaks Out in Industrial Area Near Mandawali Rescue Operations Underway नारसन में रात भर दहकी पॉलिथीन कंपनी, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMassive Fire Breaks Out in Industrial Area Near Mandawali Rescue Operations Underway

नारसन में रात भर दहकी पॉलिथीन कंपनी

नारसन, संवाददाता। मंडावली के पास स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रविवार रात को लगी आग बुझाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 16 Dec 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on
नारसन में रात भर दहकी पॉलिथीन कंपनी

मंडावली के पास स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रविवार रात को लगी आग बुझाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू अभियान चलाया गया। दमकल विभाग की 15 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। 12 घंटे बीतने के बाद भी कंपनी से धुएं का गुब्बार निकलता रहा। हालांकि, अभी कंपनी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हाईवे पर मंडावली के पास इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित है। रविवार की देर रात पारदर्शी पॉलिथीन बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लगी थी। रविवार रात करीब दस बजे के आसपास लगी आग सोमवार सुबह दस बजे तक सुलगती रही। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग रुड़की, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश से कई गाड़ियां मंगाई गई। आगजनी से कंपनी को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। रविवार को अवकाश होने की वजह से कंपनी में वर्कर नहीं आए थे, इसलिए किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। कंपनी में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुंदर पाल ने बताया कि इस तरह की भीषण आग को कंट्रोल करने में काफी वक्त लगता है। आग बुझाने के लिए कर्मचारी रात भर मुस्तैदी के साथ डटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।