नव प्रवेशी छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया
लक्सर, संवाददाता। शिक्षा विभाग के आदेश पर सोमवार को नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज में नए प्

शिक्षा विभाग के आदेश पर सोमवार को नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज में नए प्रवेश लेने वाली छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल गोडियाल ने प्रवेश उत्सव की शुरुआत की उन्होंने कहा कि शिक्षा वैसे तो हर किसी के लिए जरूरी है, लेकिन बच्चियों शिक्षित बनाना आज के समय की मांग है। प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि जिस परिवार में महिला शिक्षित होती है, उसकी अगली पीढ़ी भी शिक्षित हो जाती है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने शिक्षा के साथ ही बच्चों को संस्कार सीखने की अपील की।
इस उत्सव के आयोजन में प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, विजय कुमार, कुशमणि चौहान, बबीता देवी, डॉ. रंजना, अखिल वर्मा, अनुराधा, वन्दना जोशी, रूबी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, सुन्दर, अशोक कुमार ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।