एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार
सुल्तानपुर। पुलिस ने स्मैक तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। शनिवार शाम सुल्तानपुर चौकी प्रभारी सुल्तानपुर के दादाखान मो

पुलिस ने स्मैक तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। शनिवार शाम सुल्तानपुर चौकी प्रभारी सुल्तानपुर के दादाखान मोहल्ले की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें रास्ते में पड़ने वाले एक पान के खोखे पर भीड़ दिखाई दी। उसके पास पहुंचने पर वहां लगी भीड़ पुलिस को देखकर भाग गई। पुलिस को शक होने पर उसने खोखे पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की। बाद में तलाशी लेने पर उसके पास से 4.44 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक की तस्करी कर रहा था। चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि स्मैक के साथ सुल्तानपुर निवासी जुल्फकार को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।