दो युवकों की मौत के बाद रोडवेज बस चालक पर मुकदमा
मंगलौर, संवाददाता। रोडवेज बस चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाकर एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

रोडवेज बस चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाकर एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। गुरुवार को मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी रोडवेज बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भगवानपुर इब्राहिमपुर मसाही निवासी राकेश कुमार निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 अप्रैल को उसका पुत्र रितेश कुमार ई रिक्शा में सवार होकर मंगलौर से रुड़की की ओर जा रहा था। वह पेसिफिक होटल के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार रोडवेज बस के चालक में ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें रितेश कुमार, ई रिक्शा चालक अनूप और एक अन्य युवक शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।