पैदल जा रहे युवक का मोबाइल झपटा
मंगलौर। पैदल घर लौट रहे एक युवक का दो आरोपियों द्वारा शनिवार देर रात मोबाइल झपट लिया। मोबाइल झपटने के बाद आरोपी बाइक से फरार होने में कामयाब हो गए। पी

पैदल घर लौट रहे एक युवक का दो आरोपियों द्वारा शनिवार देर रात मोबाइल झपट लिया। मोबाइल झपटने के बाद आरोपी बाइक से फरार होने में कामयाब हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। कस्बे के मोहल्ला टोली निवासी महफूज बस अड्डे से पैदल ही अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक पर पीछे से दो अज्ञात आरोपी आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया। इससे पहले की पीड़ित कुछ समझ पाता आरोपी बाइक पर सवार होकर रफू चक्कर हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच करने में लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।