Doctors Demand 50 Extra Pay and Action on Healthcare Issues in Dehradun Protest चिकित्सक 11 को देहरादून में देंगे सांकेतिक धरना, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsDoctors Demand 50 Extra Pay and Action on Healthcare Issues in Dehradun Protest

चिकित्सक 11 को देहरादून में देंगे सांकेतिक धरना

पहाड़ी इलाकों में सेवा दे रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेजो की तर्ज पर 50 फीसदी अतिरिक्त वेतन प्रदान सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद के चिक

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 8 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
चिकित्सक 11 को देहरादून में देंगे सांकेतिक धरना

पहाड़ी इलाकों में सेवा दे रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेजों की तर्ज पर 50 फीसदी अतिरिक्त वेतन प्रदान सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद के चिकित्सक 11 अप्रैल को देहरादून महानिदेशालय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देंगे। इस बावत चिकित्सकों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है। प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के जनपद शाखा के जिलाध्यक्ष डा. मनीष कुमार एवं सचिव रविन्द्र चौहान ने सीएमओ को दिए ज्ञापन में कहा कि बीते लंबे समय से डाक्टर अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है किंतु शासन स्तर से उनकी मांगों को निरंतर अनदेखा किया जा रहा है। मांगों पर कार्यवाही न होने से अब जनपद के चिकित्सकों ने 11 अप्रैल देहरादून स्थित महानिदेशालय परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने एसडीएसीपी योजना को समयबद्ध तरीके से लागू करने, सुगम-दुर्गम क्षेत्र निर्धारण को पुनः व्याहारिक रूप से निर्धारित किए जाने एवं पहाडी क्षेत्रो में सेवा दे रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेजो की तर्ज पर 50 फीसदी अतिरिक्त वेतन प्रदान करने की मांग शामिल है। कहा कि शासन-प्रशासन की उदासीनता के चलते चिकित्सकों में आकोश बना है। कहा कि यदि शीघ्र ही उक्त मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो चिकित्सक निर्णायक लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।