Labor Union Meeting in Guptkashi Discusses Kedarnath Yatra Management घोड़ा-खच्चरों का संचालन जिला पंचायत को देने की मांग, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsLabor Union Meeting in Guptkashi Discusses Kedarnath Yatra Management

घोड़ा-खच्चरों का संचालन जिला पंचायत को देने की मांग

गुप्तकाशी में लाल झंडा मजदूर यूनियन की बैठक हुई। इसमें केदारनाथ यात्रा को व्यवस्थित करने पर चर्चा की गई। नए संयोजक मंडल में दयाल सिंह सेमवाल को नियुक्त किया गया। वक्ताओं ने मांग की कि केदारनाथ उत्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागMon, 7 April 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
घोड़ा-खच्चरों का संचालन जिला पंचायत को देने की मांग

गुप्तकाशी में लाल झंडा मजदूर यूनियन की बैठक सीटू के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें केदारनाथ यात्रा को व्यवस्थित रूप से चलाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में संयोजक मंडल का भी गठन किया गया। नए संयोजक मंडल में सर्वसम्मति से दयाल सिंह सेमवाल को संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में वक्ताओं ने मांग की है कि केदारनाथ उत्थान चेरीटेबिल ट्रस्ट को खत्म करते हुए वहां पहले की तरह परम्परागत रूप से छह माह के लिए आवाजाही बंद करने की जाए। घोडे खचर एवं डंडी कंडी का संचालन जिला पंचायत को दिया जाए। इसके अलावा अन्य यात्रा संबंधित मांगों के लिए भी यदि सरकार की ओर से व्यवस्थित नहीं किया गया तो, जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। 20 अप्रैल को पुन: यूनियन की बैठक होगी। जिसमें यूनियन की सपूर्ण मांगों और यूनियन की रूपरेखा तय की जाएगी। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के प्रान्तीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल, राजाराम सेमवाल, अषाड सिंह, भरत भंडारी, इन्द्र लाल, अनूप राणा, योगम्बर, राजेन्द्र सिंह, राय सिंह, जगत सिंह सहित कई मजदूर शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।