वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा
नानकमत्ता में एक तेज रफ्तार कार ने महिला कुसुम देवी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। यह घटना 30 अप्रैल की रात हुई, जब वह अपने पति और पोते के साथ टहल रही थीं। हादसे में कुसुम देवी की हालत नाजुक बनी हुई है...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 7 May 2025 04:41 PM

नानकमत्ता। महिला को टक्कर मारकर घायल करने के आरोप में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुधीर कुमार निवासी वार्ड पांच ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह 30 अप्रैल की रात पत्नी कुसुम देवी एवं पोता शिवांश के साथ टहल रहे थे। गुरुद्वारा रोड की ओर से तेज रफ्तार कार के चालक गुरविंदर उर्फ मोमी ने उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।