महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
रुद्रपुर में कांग्रेस ने डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे...
रुद्रपुर। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी और बेलगाम महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को महानगर कांग्रेस ने डीडी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तीन साल के न्यूनतम स्तर पर हैं, इसके बावजूद केंद्र सरकार गैस और ईंधन के दाम बढ़ाकर आम जनता पर बोझ डाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने पूंजीपतियों के हितों की रक्षा के लिए गरीबों और मध्यम वर्ग का गला घोंट रही है। सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई बेलगाम हो चुकी है। स्कूलों में इसका असर साफ देखा जा सकता है, जहां छोटे बच्चों के बैग की कीमत 8 से 10 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि महंगाई पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो कांग्रेस बड़ा जनांदोलन करेगी। कांग्रेस नेत्री ममता रानी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों के हित में खड़ी रही है और आगे भी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली ने कहा कि देश का युवा पहले ही बेरोजगारी से जूझ रहा है और अब महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।इस दौरान चिराग कालरा, सतीश कुमार, सुनील आर्य, अबरार अहमद, मोहन भारद्वाज, सेवा राम, राजेश कुमार, निसार खान, रईस रजा, राधेश्याम बंसल, सुमन पंत, सोमपाल सिंह, अनुज दीक्षित, उमर खान, लाला रिजवान, हरेन्द्र पाल, राहुल प्रजापति, सुरेश पाल, रोहित चौहान, सुहैल खान, बाबू खान, रामपाल सिंह, हरे राम राजपूत, सुरेश यादव, वीरेन्द्र कोली, पप्पू कोली, महेश कोली, बाबू विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गंगवार, अशोक मण्डल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।