Cyber Thieves Hack Mobile Steal 1 96 Lakhs from Bank Account मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 1.96 लाख रुपये, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCyber Thieves Hack Mobile Steal 1 96 Lakhs from Bank Account

मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 1.96 लाख रुपये

रुद्रपुर में साइबर ठगों ने सुरेश कुमार पाल का मोबाइल हैक कर उसके बैंक खाते से 1.96 लाख रुपये चुरा लिए। घटना 15 और 17 नवंबर 2024 को हुई, जब दो बार 98,000 रुपये की राशि निकाली गई। पुलिस ने अज्ञात के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 17 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 1.96 लाख रुपये

रुद्रपुर, संवाददाता। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल हैक कर उसके खाते से दो बार में 1.96 लाख रुपये उड़ा लिए। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने घटना के पांच माह बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के मुखर्जी नगर जगतपुरा निवासी सुरेश कुमार पाल पुत्र रामनाथ पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 नवंबर 2024 की रात उसके खाते से 98,000 रुपये की राशि कट गई। इसके बाद दूसरी बार 17 नवंबर की सुबह फिर से 98,000 रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर ट्रांजेक्शन के मैसेज तो मिले, लेकिन उन्हें इस गड़बड़ी की तत्काल जानकारी नहीं हो सकी। बताया कि घटना के दौरान उन्हें कुछ अज्ञात नंबरों से कॉल भी आए थे। इस संबंध में उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत भी दर्ज कराई है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।