District Level Jiu-Jitsu Championship in Rudrapur on April 13 जिला स्तरीय जू-जित्सु प्रतियोगिता कल, जू-जित्सु खिलाड़ी विभिन्न आयुवर्गों की स्पर्धाओं में करेंगे प्रतिभाग, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDistrict Level Jiu-Jitsu Championship in Rudrapur on April 13

जिला स्तरीय जू-जित्सु प्रतियोगिता कल, जू-जित्सु खिलाड़ी विभिन्न आयुवर्गों की स्पर्धाओं में करेंगे प्रतिभाग

रूद्रपुर में 13 अप्रैल को जिला जू–जित्सु एसोसिएशन द्वारा तृतीय जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेंगे। उत्कृष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 12 April 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय जू-जित्सु प्रतियोगिता कल, जू-जित्सु खिलाड़ी विभिन्न आयुवर्गों की स्पर्धाओं में करेंगे प्रतिभाग

रूद्रपुर।  जिला जू–जित्सु एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के तत्वावधान में तृतीय जिला स्तरीय जु-जित्सू  प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 13 अप्रैल को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। जिला स्तरीय जू–जित्सु प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शनिवार को जिला जु-जित्सू कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला जु-जित्सू  संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुग, महासचिव ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष सिहान किशोर सिंह ने प्रतियोगिता के उद्घाटन, प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सहभागिता दिलाने, विधि व्यवस्था, चिकित्सा से संबंधित तथा अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में संपूर्ण जनपद से लगभग 200 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गो सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं एडल्ट्स की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर अपना जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन आगामी उत्तराखंड राज्य स्तरीय जू–जित्सु प्रतियोगिता 2025 के लिए किया जाएगा। सिहान किशोर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में निष्पक्ष परिणाम के लिए एक निर्णायक मंडल का गठन किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह, विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डॉ अनिल शर्मा, सुमन व्यास तथा प्रतियोगिता के समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जू–जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार जोशी व विशिष्ठ अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी ऊधम सिंह नगर जानकी कार्की एवं अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा किया जाएगा। भारती ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान द्वितीय यूथ एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप, बैंकॉक थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटे जनपद के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संस्था के सभी अन्य पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक जुड़े हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।