Eklavya Residential School Admission Issues Students Denied Entry Beyond Class 6 एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं में प्रवेश की मांग , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsEklavya Residential School Admission Issues Students Denied Entry Beyond Class 6

एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं में प्रवेश की मांग

खटीमा के एकलव्य आवासीय विद्यालय में केवल कक्षा 6 में ही छात्रों का प्रवेश हो रहा है, जिससे कई छात्र कक्षा 9 और 11 में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। यह स्थिति जनजाति समुदाय के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 7 May 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं में प्रवेश की मांग

खटीमा। एकलव्य आवासीय विद्यालय में मात्र कक्षा 6 में ही बच्चों का प्रवेश लेने से कई छात्र प्रवेश से वंचित रह जा रहे है। खटीमा में आवासीय एकलव्य विद्यालय में 6 से 12 तक जनजाति छात्र छात्राओं के प्रवेश लेकर निःशुल्क शिक्षा और आवास की सुविधा है लेकिन नियमानुसार विद्यालय में प्रवेश का नियम मात्र कक्षा 6 में ही प्रवेश लिए जाने से कई छात्र जो कक्षा 8 तक जूनियर स्कूल या हाइस्कूल तक के स्कूलों में पढ़ने के बाद कक्षा 9 और 11 में एकलव्य विद्यालय में प्रवेश नहीं ले सकते जिस वजह से जनजाति समुदाय के बच्चो को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

पूरे प्रदेश में चार एकलव्य विद्यालय में यही स्थिति है इसे लेकर कई अभिभावक कक्षा 6 के अलावा कक्षा 9 और 11 में प्रवेश देने की मांग करते आ रहे है।यदि ऐसा होता है तो कई छात्र छात्राएं और निशुल्क आवासीय शिक्षा योजना का लाभ उठा सकते है। मामले में प्रदेश की एकलव्य विद्यालय की व्यवस्था देख रहे राजीव सोलंकी ने बताया कि इसे उच्चाधिकारियों के समक्ष जल्द रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।