जिला निर्वाचन अधिकारी ने अफसरों से ली जानकारी
गदरपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निकाय और पंचायत के नामांकन स्थलों की जांच की और रिटर्निंग...
गदरपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को गदरपुर निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निकाय गदरपुर व नगर पंचायत दिनेशपुर व गूलरभोज के नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर गदरपुर के रिटर्निंग ऑफिसर आशिमा गोयल, दिनेशपुर के रिटर्निंग ऑफिसर गौरव पंत एवं गूलरभोज के रिटर्निंग ऑफिसर संदीप अरोड़ा से नामांकन पत्रों की बिक्री व जमा की जानकारी ली। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करने-कराने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार लीना चंद्र, नायब तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट, थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।