Father-Son Duo Accused of Assault and Robbery of 20 000 in Rudrapur लेनदेन के विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र पर केस, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFather-Son Duo Accused of Assault and Robbery of 20 000 in Rudrapur

लेनदेन के विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र पर केस

पैसे के लेनदेन पर पिता-पुत्र पर एक युवक से मारपीट कर उससे 20 हजार रुपये नगदी लूटने का आरोप लगा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 25 April 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
लेनदेन के विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र पर केस

20 हजार की नगदी लूटने का आरोप रुद्रपुर, संवाददाता। पैसे के लेनदेन पर पिता-पुत्र पर एक युवक से मारपीट कर उससे 20 हजार की लूटने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांधी कालोनी वार्ड 27 निवासी हरीश कुमार यादव पुत्र विशन चन्द्र यादव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 23 अप्रैल शाम सात बजे वह किसी काम से स्कूटी से इंदिरा कालोनी जा रहा था। रास्ते में प्रेमपाल गंगवार पुत्र खेमकरन को देख उन्होंने स्कूटी रोक दी और उससे बात करने लगे। प्रेमपाल ने उससे कई वर्ष पूर्व 72 हजार रुपये लिए थे, लेकिन रकम वापस नहीं की थी। प्रेमपाल उन्हें बात करते हुए एक सुनसान स्थान पर लेकर गया। आरोप है कि यहां प्रेमपाल ने उससे मारपीट की और ईंट से सिर पर वार किया। प्रेमपाल के पिता खेमकरन भी पहुंचे और उसका गला दबाया। आरोप है कि उसके जेब में रखे 20 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।