Grand Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary in Kichha किच्छा में आंबेडकर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsGrand Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary in Kichha

किच्छा में आंबेडकर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

किच्छा में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में युवाओं ने बैंडबाजों की धुनों पर खुशी मनाई। विधायक तिलकराज बेहड़ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 14 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
किच्छा में आंबेडकर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

किच्छा, संवाददाता। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल बैंडबाजों की धुनों पर युवाओं ने जमकर खुशी मनाई। सोमवार को बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति ने दरऊ चौक से शोभायात्रा का शुभारंभ किया। बाबा साहब की मनोरम झांकी ने सभी लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा में स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शोभायात्रा बरेली रोड, डीडी चौक, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक से होती हुई इंदिरा गांधी खेल मैदान में पहुंच कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिवर्तित हो गयी। यहां विधायक तिलकराज बेहड़ मुख्य अतिथि और संजीव सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समिति के संयोजक डॉ.बृज किशोर ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। इस मौके पर राजेश प्रताप सिंह, सुनीता कश्यप, डॉ.इंदिरा राजेश, डॉ.योगेन्द्र प्रताप, बंटी पपनेजा, नंद लाल भगवान दास, सुरेश चंद्र, राम किशोर, रामपाल आदि रहे। वहीं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने हल्द्वानी रोड स्थित आंबेडकर पार्क और ग्राम दरऊ में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। शुक्ला ने ग्राम दरऊ में 105 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक फतेह चंद को माला पहना कर बुजुर्गों के सम्मान का संदेश दिया। यहां गोल्डी गोराया, धर्मराज जायसवाल, संजीव खन्ना, संदीप अरोरा, पूरन भट्ट मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी ने हल्द्वानी रोड स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कुलवंत सिंह, जनार्दन सिंह, दिनेश यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।