जय बाबा तारकनाथ मंदिर में पांच दिवसीय महामेला शुरू
शक्तिफार्म। जय बाबा तारकनाथ धाम में पांच दिवसीय शिव पूजा महोत्सव एवं महामेले का शुभारंभ हो गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल, ग्राम प्रशासक राजा हालद

शक्तिफार्म। जय बाबा तारकनाथ धाम में पांच दिवसीय शिव पूजा महोत्सव एवं महामेला का शुभारंभ हो गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल, ग्राम प्रशासक राजा हालदार और पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया। शुक्रवार को ग्रामसभा सुरेंद्रनगर स्थित जय बाबा तारकनाथ धाम मंदिर में पांच दिवसीय शिव पूजा महोत्सव का शुभारंभ संगीतमय झांकी एवं संन्यासियों द्वारा किए गए धार्मिक कर्मकांड महाअविश्य के साथ हुआ। पूजा कमेटी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया। पूजा कमेटी अध्यक्ष देवाशीष पोद्दार ने बताया कि गांव में पांच दिवसीय भव्य और दिव्य तरीके से मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रुद्रपुर, दिनेशपुर, रामनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में संन्यासियों की मंडली पहुंच चुकी है। पश्चिम बंगाल से चड़क बाबा भी प्रसिद्ध चड़क पूजा करने के लिए आए हैं। कांटा झांप व चड़क पूजा देखने के लिए हजारों की भीड़ पहुंचती है। वहां आनंद सरकार, शंभू साना, रंजीत हालदार, मोहित मंडल, मिथुन पहाड़, दिनेश राय, कानू सरकार, गणेश सरकार सहित अन्य उपस्थित रहे। मेले को लेकर भव्य उत्साह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।