पुरानी व्यवस्था से कराया जाए राशन वितरण
खटीमा के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने खाद्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर पुरानी राशन वितरण व्यवस्था की मांग की है। विक्रेताओं ने कहा कि उन्हें ई-पॉस मशीन का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि वे नई व्यवस्था को...

खटीमा, संवाददाता। खटीमा के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने एसडीएम के माध्यम से खाद्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर पुरानी व्यवस्था से ही राशन वितरण किए जाने की मांग की है। राशन विक्रेताओं ने कहा कि साथ ही उन्हें ई-पॉस मशीन का प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वह नई व्यवस्था से भी वितरण कर सकें। शुक्रवार को एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट को सौंपे ज्ञापन में राशन विक्रेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 13 में से दो जिलों हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में ई-पॉस मशीन द्वारा राशन वितरण की नई व्यवस्था लागू की गई है। कहा कि इसे समझने और सीखने में कुछ समय की आवश्यकता है। ऐसे में बिना पूर्ण प्रशिक्षण के वितरण करने में कई गलतियां होने की आशंका है। इससे कार्डधारकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले की किच्छा तहसील में जिन दुकानों पर ई-पॉस मशीन ट्रायल के रूप में लगाई गई है, उनके द्वारा बताया गया है कि एक राशन कार्डधारक को राशन वितरण करने में लगभग 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है। कहा कि मशीन से राशन वितरण करने के लिए जो अन्य जिलों को समय दिया गया है, वह समय उन्हें भी दिया जाए। इससे विक्रेता मशीनों का प्रशिक्षण ले सकेंगे। तबह तक पुरानी व्यवस्था से ही राशन वितरण करने दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में किशन पाल, जुझार सिंह, राजजीत, किशन मोहन, विवेक वर्मा, मनोज कन्याल आदि शामिल रहे।
अब नमक का वितरण अगले माह से नहीं करेंगे विक्रेता
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने एसएमआई जगदीश चंद्र कलोनी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वह दो माह का नमक उठाने के बाद नमक का वितरण नहीं करेंगे। इस बार भी वह इस शर्त पर नमक उठा रहे हैं कि अगली बार वह नमक नहीं उठाएंगे। विक्रेताओं ने कहा कि उपभोक्ता भी नमक की गुणवत्ता खराब होने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा नई ई-पॉस मशीन में भी नमक का ऑप्श्न नहीं दिया जाना बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।