महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले में दोनों पक्षों में समझौता
रुद्रपुर में एक न्यूरो सर्जन अस्पताल में भर्ती महिला की मौत के मामले में दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को समझौता हुआ। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने तहरीर वापस ले ली है। महिला...

रुद्रपुर। सोमवार को आवास विकास स्थित एक न्यूरो सर्जन अस्पताल में भर्ती महिला की मौत के मामले में दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को समझौता हो गया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद पीड़ित पक्ष ने तहरीर वापस ले ली है। सोमवार को दनिया फतेहपुर थाना शहजादनगर रामपुर निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसकी 28 वर्षीय पत्नी सुमन को लंबे समय से सिर दर्द की शिकायत के बाद 31 मार्च को आवास विकास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप था कि डॉक्टर पैसे जमा कराने के दस मिनट बाद ही महिला को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि इससे पहले ही सुमन की मौत हो चुकी थी। वहीं गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के गेट पर शव रखकर हंगामा काटा था। मंगलवार को शव का डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। वहीं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष और अस्पतान प्रबंधन के बीच समझौता हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।