Settlement Reached in Woman s Death Case at Neuro Surgeon Hospital in Rudrapur महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले में दोनों पक्षों में समझौता, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSettlement Reached in Woman s Death Case at Neuro Surgeon Hospital in Rudrapur

महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले में दोनों पक्षों में समझौता

रुद्रपुर में एक न्यूरो सर्जन अस्पताल में भर्ती महिला की मौत के मामले में दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को समझौता हुआ। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने तहरीर वापस ले ली है। महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 8 April 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले में दोनों पक्षों में समझौता

रुद्रपुर। सोमवार को आवास विकास स्थित एक न्यूरो सर्जन अस्पताल में भर्ती महिला की मौत के मामले में दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को समझौता हो गया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद पीड़ित पक्ष ने तहरीर वापस ले ली है। सोमवार को दनिया फतेहपुर थाना शहजादनगर रामपुर निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसकी 28 वर्षीय पत्नी सुमन को लंबे समय से सिर दर्द की शिकायत के बाद 31 मार्च को आवास विकास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप था कि डॉक्टर पैसे जमा कराने के दस मिनट बाद ही महिला को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि इससे पहले ही सुमन की मौत हो चुकी थी। वहीं गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के गेट पर शव रखकर हंगामा काटा था। मंगलवार को शव का डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। वहीं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष और अस्पतान प्रबंधन के बीच समझौता हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।