गदपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो युवकों की मौत
गदरपुर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो युवक, 22 वर्षीय अजय और 23 वर्षीय दीपक, की मौत हो गई। वे बाइक पर गदरपुर बाजार से सामान लेने जा रहे थे। हादसे के बाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।...

गदरपुर, संवाददाता। ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों युवक मजदूरी का काम करते थे। बुधवार रात 10 बजे ग्राम नंदपुर गदरपुर निवासी 22 वर्षीय अजय पुत्र मोहन, 23 वर्षीय दीपक पुत्र लालो प्रसाद बाइक से गदरपुर बाजार से सामान लेने जा रहे थे। घर से करीब 2 किमी दूरी पर ग्राम सरदार नगर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर परिजनों और पुलिस ने 108 से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। वहीं अजय को जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया। जहां से उसे एसटीएच और वहां से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। एम्स में अजय की भी मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम है। जिला अस्पताल में पीएम के बाद दोपहर बाद दीपक के शव को गांव लाया गया। युवकों की मौत से गुस्सा लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को तत्काल पकड़ने की मांग की। पुलिस के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। उधर देर शाम तक अजय पुत्र मोहन का शव गांव में नहीं पहुंचा था। थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान का कहना था कि मृतक अजय के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार होगा। यहां कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह, उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा, रवि पाल, कंचन सिंह, राजेश बाबा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।