Uttarakhand CM Inspects Construction of Maa Purnagiri Temple with Emphasis on Quality and Timeliness मुख्यमंत्री ने नगला में निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का किया निरीक्षण,जनता की सुनी समस्याएं, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand CM Inspects Construction of Maa Purnagiri Temple with Emphasis on Quality and Timeliness

मुख्यमंत्री ने नगला में निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का किया निरीक्षण,जनता की सुनी समस्याएं

मुख्यमंत्री ने नगला में निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का किया निरीक्षण,जनता की सुनी समस्याएं

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 12 May 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री ने नगला में निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का किया निरीक्षण,जनता की सुनी समस्याएं

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नगला तराई में 254 लाख की धनराशि से निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को मंदिर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा मंदिर में पानी व शौचालय व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा प्रदेश में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने समयबद्धता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा जो कार्यदाई संस्था अथवा ठेकेदार अच्छा कार्य नहीं करेंगे उनके खिलाफ जिलाधिकारी को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने लोहिया हेड कैम्प कार्यालय में जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा,मेयर काशीपुर दीपक बाली,राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू,अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष बीजेपी कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा,गुंजन सुखीजा,भवानी भंडारी,जिला जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, अशोक जोशी ,एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट, सी ओ आर डी मठपाल,भूपेंद्र सिंह धौनी, अधिशाषी अभियंता आर डब्लू डी अमित भारती,सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि,जनता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।