अल्मोड़ा में लंबे इंतजार के बाद पार्किंग का संचालन शुरू
अल्मोड़ा में माल रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के पास वाहन पार्किंग का संचालन शुरू हो गया है। मेयर अजय वर्मा और सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी ने निरीक्षण के बाद पार्किंग खोली। यहां दोपहिया के लिए 20 रुपये,...

अल्मोड़ा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार माल रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के पास वाहन पार्किंग का संचालन शुरू हो गया है। शनिवार को मेयर अजय वर्मा और सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी के निरीक्षण के बाद पार्किंग को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पार्किंग में दोपहिया वाहनों के लिए 20 तो स्थानीय चौपहिया के लिए 60 और बाहरी वाहनों के लिए 120 रुपये शुल्क रखा गया है। नगर की सबसे व्यवस्तम सड़क माल रोड पर लोग अक्सर जाम से जूझते हैं। यहां पार्किंग नहीं होने से लोगों को अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ते हैं। इससे बार-बार पार्किंग के संचालन की मांग उठ रही थी। टैक्सी स्टैंड के पास पार्किंग का निर्माण के साथ शुभारंभ बहुत पहले कर लिया गया था। लेकिन हैंडओवर नहीं होने के कारण संचालन नहीं हो पाया था। लोगों की समस्या को देखते हुए डीएम आलोक कुमार पांडेय ने नगर निगम को स्वयं पार्किंग का संचालन करने के निर्देश दिए। इस पर नगर निगम ने शनिवार से अपने कर्मचारी तैनात कर पार्किंग का संचालन शुरू करवा दिया है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।