ससुरालियों पर लगाया मारपीट का आरोप
रुद्रपुर में एक महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया है। सिमरजीत कौर ने कहा कि शादी के तीन महीने बाद से उसे प्रताड़ित किया गया। चार महीने पहले उसे मारपीट कर घर से...

रुद्रपुर। एक महिला ने पति समेत ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में सिमरजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह निवासी डियोढ़ी मोड़ कल्यानपुर नानकमत्ता ने बताया कि उसका विवाह तीन साल पहले हुआ था। आरोप है कि शादी के तीन महीने बाद ही पति, ननद संतो कौर पत्नी बलविंदर सिंह, पति का जीजा मलकीत सिंह उससे मारपीट करने लगे। इस मामले में पंचायत भी हुई। इसमें उन्होंने आगे से उसे परेशान न करने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद भी उसे परेशान करते रहे। आरोप है कि चार माह पहले उन्होंने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह अपने मायके रायपुर रुद्रपुर में रह रही है। कोतवाली मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।