देवप्रयाग विस क्षेत्र की 47 मोटरमार्गों को स्वीकृति देने की मांग
श्रीनगर, संवाददाता। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पीएमजीएसवाई योजना के तहत बन रहे मोटर मार्ग को फोर्थ फेज की स्वीकृति प्रदान करने की मांग को ल

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पीएमजीएसवाई योजना के तहत बन रहे मोटर मार्ग को फोर्थ फेज की स्वीकृति प्रदान करने की मांग को लेकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ग्रामीण विकास केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान से मिले। विधायक कंडारी ने ग्रामीणों की सुविधा देखते हुए विकासखण्ड कीर्तिनगर में रिंगोली मल्ली से ओखली मोटर मार्ग, किलकिलेश्वर सिल्काखाल पांडव मोटर मार्ग किमी 6 से गुठाई मोटर मार्ग, सौंराखाल मोटर मार्ग से सेन्द्री मोटर मार्ग, खोला से खर्क कुल्मारा मोटर मार्ग, मंजाकोट से बन्दासा गल्या मोटर मार्ग, कुरोली दलक्यारी बेल्या डागर मोटर मार्ग, बडोन से द्यूली बिनानी मोटर मार्ग, कोटी से सैंण मोटर मार्ग सहित कुल 47 मोटरमार्गों को स्वीकृति प्रदान किए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।