Empowering Girls Indian Language Summer Camp Inaugurated in Kilkileshwar किलकिलेश्वर में भारतीय भाषा समर कैम्प शुरू, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsEmpowering Girls Indian Language Summer Camp Inaugurated in Kilkileshwar

किलकिलेश्वर में भारतीय भाषा समर कैम्प शुरू

राजकीय बालिका इंटर कालेज किलकिलेश्वर में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का उद्घाटन सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक प्रवीण थपलियाल ने किया। उन्होंने छात्राओं को व्यक्तित्व विकास और सपनों की पहचान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 27 May 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
किलकिलेश्वर में भारतीय भाषा समर कैम्प शुरू

राजकीय बालिका इंटर कालेज किलकिलेश्वर में मंगलवार से शुरू हुए सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक प्रवीण थपलियाल ने छात्राओं को अपने व्यक्तित्व को सशक्त बनाने, सपनों को पहचानने और पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं से ''मेरा सपना'' विषय पर निबंध लिखने की बात कही। राबाइंका किलकिलेश्वर की प्रधानाचार्य डा. मीना सेमवाल ने कहा कि प्राचीन काल से ही महिलाएं पर्यावरण संरक्षण का व्यापक ज्ञान रखती थीं। उन्हें वनस्पति को संरक्षित रखने की पूरी जानकारी थी।थपलियाल ने अपनी कई रोचक जानकारियां छात्राओं के साथ साझा की। बता दें ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों व किशोरों को अपनी रचनात्मकता, ऊर्जा और जिज्ञासा को गतिविधियों के जरिये व्यक्त करने के उद्देश्य से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।कैंप

को मनोरंजक, ज्ञानवर्धक, उत्साह और उमंग से भरपूर बनाने के लिए एक व्यवस्थित योजना बनाई गई है, जिसमें प्रतिदिन प्रार्थना,योग, जुंबा, खेलकूद, कहानी लेखन व वाचन, नाटक, क्राफ्ट ,आदि गतिविधियां करवाई जाएगी। भारतीय भाषाओं के अंतर्गत कुमाऊंनी तथा गुजराती भाषाएं सिखाई जाएंगी। भाषाई ज्ञान को सरल व रोचक बनाने के लिए लघु फिल्में, फ्लैश कार्ड, कहानी कथन आदि माध्यम के रूप में प्रयोग किया जाएगा। बच्चों को गुजराती वर्णमाला, संख्या, शुभकामना, अभिवादन और हस्ताक्षर सिखाए जाएंगे। इस मौके पर अध्यापिकाएं मंजू रावत, शकुंतला चौहान, अनुपम बहुगुणा, आरती पंवार, ज्योति प्रभाकर, प्रियंका भट्ट, रेखा चौहान, सीमा रावत, हंसी जोशी,संगीता राणा ,परमेश्वरी, मीना पोखरियाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।