गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों में सुना गया पीएम मोदी का सम्बोधन
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट के बाद रोजगार पर वेब गोष्ठी में संबोधन दिया। अधिष्ठाता प्रो. ओमप्रकाश सिंह गुंसाई ने बताया कि शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने पीएम का...

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बजट के बाद रोजगार पर वेब गोष्ठी के सम्बोधन को सुना गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओमप्रकाश सिंह गुंसाई ने बताया कि तीनों परिसर के शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। प्रो. गुसांई ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाओं पर चर्चा की गई, जिसका अकादमिक क्षेत्रों में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिभा को बढ़ावा देने, कौशल विकास और नवाचार जैसे क्षेत्रों में अधिक निवेश करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। इस मौके पर टिहरी परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई, प्रो. एनके अग्रवाल, मुख्य नियंता प्रो. सतीश चंद्र सती, प्रो. दीपक सिंह, प्रो. प्रशान्त कण्डारी, डॉ. हिरनमाय रॉय, डॉ. कपिल पंवार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. नितेश बौंठियाल, डॉ. हनुमंत वागमरे, डॉ. रुकमणी, डॉ. अनुराही, डॉ. चन्द्रशेखर जोशी, डॉ. विनेश भाटिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।