Stop Tears NGO Transforms GIC Bhallegaon with Infrastructure Upgrades स्टॉप टीयर्स ने जीआईसी भल्लेगांव को कराई सुविधा उपलब्ध, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsStop Tears NGO Transforms GIC Bhallegaon with Infrastructure Upgrades

स्टॉप टीयर्स ने जीआईसी भल्लेगांव को कराई सुविधा उपलब्ध

समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स ने डीएचवी रायल हस्कोनिंग की सीएसआर योजना के अंतर्गत जीआईसी भल्लेगांव में विद्यालयी सुविधाओं का नवीनीकरण किया। विद्यालय के 6 कक्षों की छत, फर्श, दीवारें, विद्युत व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरFri, 9 May 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
स्टॉप टीयर्स ने जीआईसी भल्लेगांव को कराई सुविधा उपलब्ध

समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स ने बहुराष्ट्रीय कंपनी डीएचवी रायल हस्कोनिंग की सीएसआर योजना के तहत विकासखंड कीर्तिनगर के जीआईसी भल्लेगांव में विद्यालयी सुविधा उपलब्ध करवाई है। परियोजना के अंतर्गत जीआईसी भल्लेगांव में 6 कक्षा-कक्षों की छत, फर्श, दीवारें, विद्युत व्यवस्था, वायरिंग और रंग-रोगन का नवीनीकरण किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को नए शौचालय की सौगात भी दी गई। संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराडा ने बताया कि पहले विद्यालय की स्थिति जर्जर थी, जिससे बच्चों के पढ़ाई में रुकावटें आ रही थी। शिक्षकों के अनुरोध पर विद्यालय के 6 कक्ष-कक्षों की छत, फर्श, दीवारें, विद्युत व्यवस्था, वायरिंग और रंग-रोगन का नवीनीकरण किया गया।

साथ ही एक नया शौचालय भवन भी तैयार किया गया। इधर, विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह रावत ने विद्यालय में किए गए कार्यों को लेकर आभार व्यक्त किया और संस्था को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।