स्टॉप टीयर्स ने जीआईसी भल्लेगांव को कराई सुविधा उपलब्ध
समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स ने डीएचवी रायल हस्कोनिंग की सीएसआर योजना के अंतर्गत जीआईसी भल्लेगांव में विद्यालयी सुविधाओं का नवीनीकरण किया। विद्यालय के 6 कक्षों की छत, फर्श, दीवारें, विद्युत व्यवस्था...

समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स ने बहुराष्ट्रीय कंपनी डीएचवी रायल हस्कोनिंग की सीएसआर योजना के तहत विकासखंड कीर्तिनगर के जीआईसी भल्लेगांव में विद्यालयी सुविधा उपलब्ध करवाई है। परियोजना के अंतर्गत जीआईसी भल्लेगांव में 6 कक्षा-कक्षों की छत, फर्श, दीवारें, विद्युत व्यवस्था, वायरिंग और रंग-रोगन का नवीनीकरण किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को नए शौचालय की सौगात भी दी गई। संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराडा ने बताया कि पहले विद्यालय की स्थिति जर्जर थी, जिससे बच्चों के पढ़ाई में रुकावटें आ रही थी। शिक्षकों के अनुरोध पर विद्यालय के 6 कक्ष-कक्षों की छत, फर्श, दीवारें, विद्युत व्यवस्था, वायरिंग और रंग-रोगन का नवीनीकरण किया गया।
साथ ही एक नया शौचालय भवन भी तैयार किया गया। इधर, विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह रावत ने विद्यालय में किए गए कार्यों को लेकर आभार व्यक्त किया और संस्था को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।