CISF Fire Wing Concludes Fire Safety Week at THDC India Tehri अग्निशमन सप्ताह का किया विधिवत समापन, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsCISF Fire Wing Concludes Fire Safety Week at THDC India Tehri

अग्निशमन सप्ताह का किया विधिवत समापन

नई टिहरी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) की फायर विंग ने टीएचडीसी इंडिया में अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन किया। इस कार्यक्रम में अग्निशमन सुरक्षा की जानकारी साझा की गई और छात्रों तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 21 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन सप्ताह का किया विधिवत समापन

नई टिहरी, संवाददाता। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) की फायर विंग की ओर से टीएचडीसी इंडिया टिहरी में अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन किया गया। इस दौरान अग्निशमन सुरक्षा और अन्य जानकारी साझा की गई। टीएचडीसी के सीजीएम एमके सिंह ने समापन समारोह में अग्निशमन की उपयोगिता बताई। सीआईएसएफ के उप कमांडेंट दुर्गेश चंद्र शुक्ला ने 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के विक्टोरिया डॉक पर घटी भयानक अग्निकांड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निशमन कार्मिको को श्रद्धांजलि दी। बताया कि सप्ताह भर चले कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों, अस्पताल और संयंत्र में कर्मचारियों को अग्निशमन प्रशिक्षण दिया गया। जन जागरूकता के लिए निबंध, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिताएं कराई गई। सीआईएसफ कर्मियों ने भव्य डेमो का भी प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरुष्कृत किया। वक्ताओं ने कहा कि फायर विंग द्वारा किए गए इन प्रयास के सकारात्मक परिणाम दिखेंगे। इस मौके पर निरीक्षक संजय कुमार ध्यानी, एचपी भट्ट, सूरज, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।