ग्रामीणों ने किया कांडीखाल चौकी का घेराव
कांडीखाल क्षेत्र से गायब 14 वर्षीय किशोरी का 10 दिन बाद भी पता नहीं लगने पर स्थानीय ग्रामीणों ने कांडीखाल पुलिस चौकी का घेराव किया। किशोरी 20 अप्रैल को रथी देवता मेले में गई थी। ग्रामीणों ने आरोप...

कांडीखाल क्षेत्र से गायब 14 वर्षीय किशोरी का 10 दिन बाद भी पता नहीं लगने पर स्थानीय ग्रामीणों ने कांडीखाल पुलिस चौकी का घेराव किया। ग्रामीणों ने किशोरी का जल्दी पता नहीं लगाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी 20 अप्रैल को रथी देवता मेले में गई थी। वापसी के दौरान स्थानीय निवासी एक युवक ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और सड़क किनारे उतार दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपी युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे नाराज लोगों ने मंगलवार को कांडीखाल चौकी का घेराव किया। थौलधार के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार ने कहा कि अगर मंगलवार शाम तक पुलिस आरोपी युवक से कुछ नहीं पूछ पाती है, तो क्षेत्र में जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल शासन-प्रशासन से बालिका को ढूंढने में त्वरित कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर दिनेश कृषाली, कुलदीप पंवार, मुरारीलाल खंडवाल मनीष पंत, मस्तु लाल, विनोद लाल, अजय लाल, संपत, बिछी सजवाण, राम लाल, विश्वेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।