Local Villagers Protest After 14-Year-Old Girl Goes Missing in Kandikhal Area ग्रामीणों ने किया कांडीखाल चौकी का घेराव, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsLocal Villagers Protest After 14-Year-Old Girl Goes Missing in Kandikhal Area

ग्रामीणों ने किया कांडीखाल चौकी का घेराव

कांडीखाल क्षेत्र से गायब 14 वर्षीय किशोरी का 10 दिन बाद भी पता नहीं लगने पर स्थानीय ग्रामीणों ने कांडीखाल पुलिस चौकी का घेराव किया। किशोरी 20 अप्रैल को रथी देवता मेले में गई थी। ग्रामीणों ने आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 29 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने किया कांडीखाल चौकी का घेराव

कांडीखाल क्षेत्र से गायब 14 वर्षीय किशोरी का 10 दिन बाद भी पता नहीं लगने पर स्थानीय ग्रामीणों ने कांडीखाल पुलिस चौकी का घेराव किया। ग्रामीणों ने किशोरी का जल्दी पता नहीं लगाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी 20 अप्रैल को रथी देवता मेले में गई थी। वापसी के दौरान स्थानीय निवासी एक युवक ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और सड़क किनारे उतार दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपी युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे नाराज लोगों ने मंगलवार को कांडीखाल चौकी का घेराव किया। थौलधार के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार ने कहा कि अगर मंगलवार शाम तक पुलिस आरोपी युवक से कुछ नहीं पूछ पाती है, तो क्षेत्र में जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल शासन-प्रशासन से बालिका को ढूंढने में त्वरित कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर दिनेश कृषाली, कुलदीप पंवार, मुरारीलाल खंडवाल मनीष पंत, मस्तु लाल, विनोद लाल, अजय लाल, संपत, बिछी सजवाण, राम लाल, विश्वेंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।