Three Drug Traffickers Arrested in Drug-Free Campaign with One Kilogram Charas Seized एक किलो चरस समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsThree Drug Traffickers Arrested in Drug-Free Campaign with One Kilogram Charas Seized

एक किलो चरस समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस और सीआईयू ने संयुक्त कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनसे एक किलो चरस बरामद की गई। आरोपियों में सुनील, अमरेश और आदित्य शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 25 April 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
एक किलो चरस समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस और सीआईयू (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनसे एक किलो चरस बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थाना मुनि की रेती व सीआईयू (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने बीते रात ढालवाला क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान तीन युवकों को संदेह के आधार पर रोका। तीनों से पुलिस ने एक किलो चरस बरामद की। गिरफ्तार तस्करों में सुनील राणा पुत्र विजन सिंह राणा निवासी- ग्राम सालू थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी उम्र 39 वर्ष से 510 ग्राम , अमरेश पुत्र पूरणलाल निवासी- ग्राम सौरा थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष से 132ग्राम और आदित्य उर्फ सागर पुत्र राजेश निवासी ग्राम शिवा थाना सैक्टर 29 पानीपत हरियाणा उम्र 23 वर्ष से 946ग्राम चरस बरामद की। तस्कर सुनील व अमरेश ने पूछताछ पर बताया कि वह चरस उत्तरकाशी से लाए थे। जो हरियाणा निवासी आदित्य को बेची थी। आदित्य गंगोत्री में कांवड़ के समय पर आया था। पुलिस ने बताया कि आरोपित सुनील पूर्व में भी जेल जा चुका है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।