Uttarakhand Chardham taxi permit will be cancelled against arbitrary fares Badrinath Kedarnath gangotri yamunotri बदरीनाथ-केदारनाथ उत्तराखंड चारधाम में मनमाना किराया लेने पर होगा ऐक्शन, टैक्सी का रद्द होगा परमिट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Chardham taxi permit will be cancelled against arbitrary fares Badrinath Kedarnath gangotri yamunotri

बदरीनाथ-केदारनाथ उत्तराखंड चारधाम में मनमाना किराया लेने पर होगा ऐक्शन, टैक्सी का रद्द होगा परमिट

  • उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। तारीखों के ऐलान के साथ ही सरकार की ओर से चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गईं हैं।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 1 April 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
बदरीनाथ-केदारनाथ उत्तराखंड चारधाम में मनमाना किराया लेने पर होगा ऐक्शन, टैक्सी का रद्द होगा परमिट

Uttarakhand Chardham Yatra: दिल्ली-यूपी, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से बदरनीनाथ-केदारनाथ उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। गंगोत्री-यमुनोत्री सहित चारों धामों में टैक्सी संचालकों की ओर से तीर्थ यात्रियों से मनमाना किराया लेने पर उत्तराखंड सरकार की ओर से सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

आपको बता दें कि एक धाम से लेकर चारों धामों के दर्शन के लिए टैक्सी का किराया तय किया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है श्रद्धालुओं से मनमाना किराया लेने पर टैक्सी संचालकों का परमिट भी रद्द होगा।

उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। तारीखों के ऐलान के साथ ही सरकार की ओर से चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गईं हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से सड़कों को ठीक करने से लेकर बिजली-पानी, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं को पहले से बेहतर किया जा रहा है ताकि धामों के दर्शन को जा रहे तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

आपको बता दें कि विगत दिनों चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने परिवहन यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से सफल सफल संचालन में सहयोग की अपील भी की थी।

ये भी पढ़ें:चारधाम में फर्जीवाड़ा नहीं आसान, अब ऐसे होगा तीर्थ यात्रियों का रजिस्ट्रेशन

शर्मा ने टैक्सी संचालकों को सख्त वार्निंग देते हुए कहा है कि तीर्थ यात्रियों से तय किराया ही लिया वर्ना उनके खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन लिया जाएग। चेताया कि श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया लेने पर टैक्सी का परमिट भी रद्द किया सकता है।

टैक्सी संचालकों को दी ये सख्त वार्निंग

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने वाले टैक्सी संचालकों को सख्त वार्निंग भी जारी की गई है। टैक्सी संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे परमिट शर्तों का पालन किया जाए। चेताया कि ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग करने पर सख्त ऐक्शन लेते हुए चालानी कार्रवाई की जाएगी। रजिस्ट्रेशन, ग्रीन कार्ड और ड्राइवरों के ड्रेस कोड के बारे में भी अपडेट किया गया। इसके साथ ही, गाड़ियों में डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित के लिए भी कहा गया है।

ट्रेवल ऐजेंटों की यह है मांग

ट्रेवल ऐजेंटों का सत्यापन करने, अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने और बाहरी राज्यों के वाहनों का ग्रीन कार्ड 15 दिन के लिए जारी करने की मांग की है। यह भी कहा कि यात्रा पर जाने वाले प्राइवेट वाहन गलत तरीके से पार्क किए जाते हैं, जिससे जाम की समस्या होती है, ऐसे में इनके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाए।

उत्तराखंड चारधाम का ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर चारधाम यात्रा पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा, तीर्थ यात्री मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण करा सकेंगे।

हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुकिंग होगी। हेली सेवा के लिए लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

48 लाख श्रद्धालुओं ने 2024 में किए थे दर्शन

पिछले साल 2024 में सभी धामों में करीब 48 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने सलाह जारी की है। यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन में सही मोबाईल नम्बर दर्ज कराया जाए। धामों पर दर्शन को टोकन जरूर प्राप्त किए जाएं।

चारों धामों के कपाट खुलने की यह है डेट

चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तिथि तय की जा चुकी है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ धाम के कपाट दो मई, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खोलने के लिए शुभ मुहूर्त का भी ऐलान हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।