BSNL Network Issues at Yamunotri Dham Ahead of Pilgrimage यमुनोत्री धाम में बीएसएनएल की संचार सेवा ठप, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsBSNL Network Issues at Yamunotri Dham Ahead of Pilgrimage

यमुनोत्री धाम में बीएसएनएल की संचार सेवा ठप

यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू होने में अब महज एक सप्ताह का समय ही शेष रह गया है, लेकिन अभी तक यहां बीएसएनल का नेटवर्क बहाल नही हो सका है। जिस कारण यहां

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 24 April 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
यमुनोत्री धाम में बीएसएनएल की संचार सेवा ठप

यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू होने में अब महज एक सप्ताह का समय ही शेष रह गया है, लेकिन अभी तक यहां बीएसएनल का नेटवर्क बहाल नहीं हो सका है। जिस कारण यहां बीएसएनएल नेटवर्क वाले मोबाइल शो पीस बने हुए हैं। स्थानीय लोग एवं तीर्थ पुरोहित यमुनोत्री धाम में लगे बीएसएनएल के टावर को शीघ्र ठीक करने की मांग कर रहे हैं। देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा हेतु यमुनोत्री धाम में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) द्वारा यहां टावर लगाया हुआ है, लेकिन टावर के बंद पड़े होने से बीएसएनल नेटवर्क के मोबाइल शो पीस बने हुए हैं। यमुनोत्री क्षेत्र में बीएसएनल का नेटवर्क नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है तथा यहां शीघ्र बीएसएनल नेटवर्क को सुचारु करने की मांग कर रहे हैं। जिससे देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को यमुनोत्री धाम में बीएसएनएल की संचार सुविधा का लाभ मिल सके।

यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम उनियाल कहना है कि आने वाली 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिये जायेंगे। यमुनोत्री धाम में कपाट खोलने की तैयारियां जोरों पर है, लेकिन यमुनोत्री धाम में बीएसएनएल की सेवा अभी सुचारू नही हो सकी है। टावर लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। पुरोहितों द्वारा यमुनोत्री धाम में लगे बीएसएनएल के टावर को ठीक करने की मांग की गई, लेकिन अभी तक यमुनोत्री धाम में बीएसएनल का नेटवर्क सुचारू नही हो सका है। वहीं मामले में बीएसएनएल के जेटीओ किशोर नौटियाल का कहना है कि टावर को ठीक करने के लिए कर्मचारी भेजे गए हैं। एक-दो दिन में यमुनोत्री धाम में लगे टावर को चालू कर दिया जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।