Local Pickup Union Demands Action Against Influx of External Vehicles in Rawai Valley स्थानीय वाहनों स हो मटर ढुलानन का कार्य, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsLocal Pickup Union Demands Action Against Influx of External Vehicles in Rawai Valley

स्थानीय वाहनों स हो मटर ढुलानन का कार्य

- आक्रोशित पिक-अप लोडर चालकों ने जताया बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों का विरोध आक्रोशित पिक-अप लोडर चालकों ने जताया बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहन

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 29 March 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
स्थानीय वाहनों स हो मटर ढुलानन का कार्य

पुरोला ब्लॉक के रवांई घाटी पिकअप यूनियन संघ के वाहन स्वामियों एवं चालकों ने बाहरी राज्यों से आ रहे वाहनों की आवाजाही से हो रहे नुकसान को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने एसडीएम पुरोला को ज्ञापन प्रेषित कर समस्या के समाधान की मांग की है। शानिवार को रवांई घाटी पिकअप यूनियन संघ के वाहन स्वामियों एवं यूनियन के सदस्यों ने तहसीलदार केएस किरौली के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहाड़ों में पहले ही सीमित रोजगार अवसर हैं, इस परिस्थिति बाहरी वाहनों की बढ़ती संख्या से उनका काम प्रभावित हो रहा है। कई ठेकेदार, कंपनियां और व्यापारी बाहरी प्रदेशों से वाहन बुलाकर मटर, टमाटर आदि नगदी फसलों की ढुलान करवा रहे हैं, जिससे स्थानीय वाहन मालिकों और चालकों के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। यूनियन अध्यक्ष गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि हमारे पास पहले से ही सीमित संसाधन हैं हम छ माह पहले से ही मटर, टमाटर व सेब आदि नगदी फसलों के सीजन का इंतजार करते हैं। ताकि सीजन में गाड़ियों को स्वरोजगार में लगाया जा सके। इससे परिवार का भरण पोषण भी हो सके और बैंक से लिया गया ऋण भी चुकता हो। लेकिन बाहरी गाड़ियों को प्राथमिकता दिए जाने से हमारी आजीविका पर संकट में पड़ रही है। उन्होंने बाहारी राज्यों से आने वाले वाहनों के संचालन पर नियंत्रण करने की मांग की। यूनियन के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रमेश कुमार,पंकज शाह, महेश, राहुल, राजेंद्र,कुलदीप रावत,अंकित राणा,चैन सिंह,राजू लाल,अनिल,भूपी पंवार,यशवीर नेगी,हरदेव सिंह आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।